सचिन पायलट की जन्मकुंडली का वर्ष 2023 चुनाव के संदर्भ में ज्योतिषीय अध्ययन
Sachin Pilot Horoscope Analysis in context of 2023 Elections
राजनीति में महत्वपूर्ण व्यक्तियों की जन्मकुंडली के अध्ययन के क्रम में श्री सचिन पायलट (पूर्व उपमुख्यमंत्री,राजस्थान) की जन्म कुंडली का ज्योतिषी अध्ययन निम्नानुसार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर 1977 को 12:00 बजे वृश्चिक लग्न एवं मिथुन राशि में सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ।
व्यक्तित्व और पारिवारिक जीवन
वृश्चिक लग्न और आर्द्रा नक्षत्र में जन्मे श्री सचिन पायलट धैर्यशील, सौम्य, भावुकता से परिपूर्ण, राजनीतिक, कूटनीतिक और रहस्यमय व्यक्तित्व के धनी है। मिथुन राशि होने के कारण इनमें वाणी कुशलता, चातुर्य एवं संप्रेषण क्षमता अद्भुत है। शुक्र की नवम भाव में स्थिति के कारण यह उच्च अध्ययन में सफल रहे और अमेरिका से एमबीए की डिग्री प्राप्त की।
अष्टम भाव में बृहस्पति, चंद्रमा और मंगल की युति के कारण का विवाह राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परिवार श्री फारूक अब्दुल्ला (पूर्व मुख्यमंत्री, जम्मू और कश्मीर) की बेटी से हुआ।
राजनीतिक जीवन
बृहस्पति से दशम स्थान में स्थित केतु की अंतर्दशा में इनके पिता की असामयिक मृत्यु हुई तत्पश्चात इनका राजनीतिक जीवन प्रारंभ हुआ। बृहस्पति महादशा में चंद्रमा की अंतर दशा में श्री सचिन पायलट 2004 में दौसा लोकसभा सीट से सबसे कम आयु में संसद सदस्य बने तत्पश्चात शनि की महादशा एवं शनि के अंतर में वर्ष 2009 में इन्होंने अजमेर से लोकसभा चुनाव में सफलता प्राप्त की।
शनि की दशम भाव में स्थिति के कारण ही श्री सचिन पायलट वर्ष 2012 में श्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री के पद पर सुशोभित हुए। शनि की महादशा और केतु के अंतर में श्री सचिन पायलट केंद्र की राजनीति को छोड़कर राजस्थान की राजनीति में सक्रिय हुए एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद वर्ष 2014 से 2020 तक संभाला।
शनि की महादशा में सूर्य की अंतर्दशा में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करते हुए उसको विजय दिलाई (सूर्य और शनि की दशम भाव में स्थिति के कारण राजयोग में प्रबलता हासिल हुई) किंतु गोचर में अष्टम भाव में बृहस्पति, सूर्य और बुध के युति के कारण विरोधी पक्ष अधिक प्रबल रहा और इनको मुख्यमंत्री पद के स्थान पर उपमुख्यमंत्री पद को लेकर संतुष्ट होना पड़ा।
वर्ष 2020 का विद्रोह
जुलाई 2020 मैं शनि की महादशा एवं मंगल की अंतर्दशा में श्री सचिन पायलट ने अपनी सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध विद्रोह किया किंतु गोचर में मंगल की प्रतिकूल स्थिति के कारण कांग्रेस पार्टी आलाकमान का सहयोग प्राप्त नहीं हुआ एवं इनको उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा।
वर्ष 2023 और आने वाले विधानसभा चुनाव
वर्तमान में शनि की महादशा में राहु का अंतर चल रहा है और गोचर में षष्टम भाव में सूर्य, बुध और राहु की युति के कारण इनमें विद्रोह की भावना प्रबल रहेगी किंतु बृहस्पति की प्रतिकूल स्थिति के कारण इन्हें आलाकमान का सहयोग प्राप्त नहीं होगा। षष्टम भाव में ग्रहों की युति के कारण इस बार श्री सचिन पायलट अपने कदमों को पीछे नहीं हटाएंगे और अप्रैल के पश्चात आलाकमान के साथ कुछ हद तक समझौता संभव है या श्री सचिन पायलट इस बार कोई अन्य दूरगामी कदम (पार्टी बदलना या नई पार्टी का गठन) उठा सकते हैं।
जुलाई से अक्टूबर 2023 में दशम भाव में ग्रहों की प्रबलता के कारण इनके राजयोग में प्रबलता रहेगी जिस कारण श्री सचिन पायलट को उच्च पद पर उच्च पद प्राप्त होगा और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। दिसंबर 2023 के चुनाव के समय राहु केतु और मंगल की प्रतिकूल स्थिति के कारण इनके प्रतिद्वंदी प्रबल होंगे और चुनावों में इन्हें काफी संघर्ष करना होगा। 2025 में शनि की महादशा और बृहस्पति की अंतर्दशा में श्री सचिन पायलट के राजयोग प्रबल होंगे और इनको राजनीतिक रूप से उच्च पद प्राप्त होगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) – उपरोक्त आर्टिकल ज्योतिष अध्ययन और अनुसंधान के उद्देश्य से लिखा गया है इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। अगर आप ज्योतिष के विद्यार्थी हैं तो इस कुंडली के अध्ययन से संबन्धित अपने विचार मुझे ईमेल द्वारा प्रेषित कर सकते हैं। उल्लेखनीय विचारों को अध्ययनकर्ता के नाम के साथ इसी लेख में सम्मिलित कर लिया जाएगा।
अन्य संबन्धित लेख –
- श्री अशोक गहलोत: वर्ष 2023 के चुनावों के संदर्भ में कुंडली विवेचना
- डॉ बी डी कल्ला की जन्म कुंडली का ज्योतिषीय अध्ययन
- वसुंधरा राजे सिंधिया की कुंडली का 2023 के चुनावों के संदर्भ में विश्लेषण
जीवन मे विभिन्न क्षेत्रों मे आने वाली समस्याओं (विवाह, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, धन, कुंडली मे दोष, राहु / केतु / शनि / मंगल महादशा, संतान, कानूनी पचड़े आदि) के ज्योतिषीय समाधान अथवा सलाह के लिए मेरे WhatsApp Number +91-9214983806 पर संपर्क कर सकते हैं। – ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ. आलोक व्यास