कैरियर निर्धारण में ज्योतिष का उपयोग
(Importance of Astrology in Career Decision)
मनुष्य यदि जीवन में अपनी नैसर्गिक गुण व क्षमता अनुसार कैरियर और कर्म का चयन करता है तो जीवन में अपनी उर्जा का सदुपयोग कर सफलता, भौतिक संसाधन तथा मन के अनुकूल जीवन व्यतीत करता है।
वर्तमान समय में नैसर्गिक गुणों व क्षमता की स्पष्ट जानकारी के अभाव में कैरियर हेतु अभिभावक व छात्र छात्राएं 10वीं तथा 12वीं परीक्षा के पश्चात उपयोगी विषय के चयन में काफी कठिनाइयों व उलझनों का सामना करते हैं। यदि व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार विषय का चयन करता तो शेष जीवन सुखद व मंगलमय व्यतीत होता है ।
ज्योतिष की सही जानकारी अथवा विद्वान ज्योतिषी से सलाह विषय चयन प्रक्रिया को न केवल सरल बनाती है बल्कि व्यक्ति के जीवन में सफलता भी सुनिश्चित करती है।
समाज के वर्तमान परिपेक्ष में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विषयों को जातक की कुंडली के अनुसार निम्न प्रकार में वर्गीकृत किया जा सकता है।
विज्ञान व गणित तथा इनसे जुड़े हुए विषयों का चयन तभी करना चाहिए जब जातक की जन्मकुंडली में लगन, पंचम भाव और नवम भाव और उनके भावापति अपनी राशि या उच्च राशि या मित्र भाव में उपस्थित हो । इसके अतिरिक्त चंद्रमा,मंगल और बृहस्पति कुंडली में अनुकूल स्थिति में हो।
वाणिज्य तथा इससे जुड़े हुए विषयों का चयन तब किया जाना है चाहिए जब जातक की कुंडली में तृतीय , नवम, एकादश और द्वादश भाव और इनके भावापति अनुकूल स्थिति में हो तथा कुंडली में बुध, बृहस्पति व शुक्र ग्रह अनुकूल स्थिति में हो।
सरकारी नौकरी व प्रशासनिक पदों से जुड़े क्षेत्र का चयन तभी किया जाना चाहिए जब जातक की कुंडली में सूर्य, मंगल, राहु, केतु लगन, दशम भाव अनुकूल स्थिति में हो।
कानून व न्याय प्रक्रिया से जुड़े हुए विषयों का चयन तभी किया जाना चाहिए जब जातक की कुंडली में शनि, मंगल,राहु,केतु तथा तृतीय भाव, षष्टम भाव व एकादश भाव अनुकूल स्थिति में हो।
प्रॉपर्टी, खेती, जमीन व भौतिक उपयोग से जुड़े हुए विषयों का चयन तभी किया जाना चाहिए जब जातक की कुंडली में चतुर्थ भाव, पंचम भाव एकादश भाव तथा बृहस्पति मंगल सनी व शुक्र ग्रह अनुकूल स्थिति में हो।
कला संस्कृति व उससे जुड़े हुए विषयों का चयन तभी किया जाना चाहिए जब जातक की कुंडली में चंद्रमा, शुक्र, बुध तथा तृतीय भाव, पंचम भाव नवम भाव व एकादश भाव अनुकूल स्थिति में हो।
जीवन मे विभिन्न क्षेत्रों मे आने वाली समस्याओं (विवाह, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, धन, कुंडली मे दोष, राहु / केतु / शनि / मंगल महादशा, संतान, कानूनी पचड़े आदि) के ज्योतिषीय समाधान अथवा सलाह के लिए मेरे WhatsApp Number +91-9214983806 पर संपर्क कर सकते हैं। – ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ. आलोक व्यास