डॉ बी डी कल्ला की जन्म कुंडली का ज्योतिषीय अध्ययन और वर्ष 2023 के संदर्भ में ज्योतिषीय गणना
Astrological Analysis in context of year 2023 Dr B D Kalla’s Horoscope
गणमान्य व्यक्तियों की जन्म कुंडली विवेचना की श्रेणीक्रम में श्री बुलाकी दास कल्ला (डॉ बी डी कल्ला) शिक्षा मंत्री, (कैबिनेट ) राजस्थान सरकार की वर्ष 2023 हेतु ज्योतिष गणना निम्नानुसार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री बुलाकी दास कल्ला जी का जन्म 16 फरवरी 1949 को सायं 4:32 मिनट पर बीकानेर कर्क लगन व कन्या राशि में हुआ।
व्यक्तित्व
कर्क लग्न व हस्त नक्षत्र में जन्म होने के कारण श्री कल्ला का व्यक्तित्व दयालु व स्नेहमय प्रकृति का रहा । चंद्रमा की स्थिति इनको कुशल वक्ता बनाती है। कुंडली की में शनि की स्थिति इनको परिवार व समाज से जोड़े रखती है। बृहस्पति और शुक्र की युति तथा लग्न पर दृष्टि इनके व्यक्तित्व को सौम्यता के साथ गरिमा प्रदान करती है।
राजनीतिक जीवन
राहु व केतु की लग्न कुंडली में स्थिति के कारण जीवन मे आमजन से विशेष स्नेह व राजयोग में प्रबलता स्पष्ट नजर आती है। राहु की महादशा में इन्होंने राजनीतिक जीवन विशेष सफलता प्राप्त की वर्ष 1980, 1985, 1990,1998 व 2003 में विधानसभा चुनावों में सफलता प्राप्त की। वर्ष 2008 में केतु व 2013 में बृहस्पति के स्थिति कारण इन्हें चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा किंतु 2018 में शुक्र के अनुकूल होने कारण है सफलता अर्जित हुई।
वर्ष 2023
राहु केतु की विशेष स्थिति के कारण वर्तमान में कैबिनेट के मंत्री पद पर सुशोभित है। वर्ष 2023 दिसंबर के विधानसभा चुनाव के समय शुक्र व बृहस्पति की अनुकूल स्थिति होने के कारण निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे किंतु शनि व केतु के कारण चुनाव पूर्व विरोधी पक्ष परेशान कर सकते हैं जिससे सफलता को लेकर मन मे आशंका रह सकती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) – उपरोक्त आर्टिकल ज्योतिष अध्ययन और अनुसंधान के उद्देश्य से लिखा गया है इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। अगर आप ज्योतिष के विद्यार्थी हैं तो इस कुंडली के अध्ययन से संबन्धित अपने विचार मुझे ईमेल द्वारा प्रेषित कर सकते हैं। उल्लेखनीय विचारों को अध्ययनकर्ता के नाम के साथ इसी लेख में सम्मिलित कर लिया जाएगा।
अन्य संबन्धित लेख –
- श्री अशोक गहलोत: वर्ष 2023 के चुनावों के संदर्भ में कुंडली विवेचना
- सचिन पायलट की जन्मकुंडली का वर्ष 2023 चुनाव के संदर्भ में ज्योतिषीय अध्ययन
- वसुंधरा राजे सिंधिया की कुंडली का 2023 के चुनावों के संदर्भ में विश्लेषण
जीवन मे विभिन्न क्षेत्रों मे आने वाली समस्याओं (विवाह, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, धन, कुंडली मे दोष, राहु / केतु / शनि / मंगल महादशा, संतान, कानूनी पचड़े आदि) के ज्योतिषीय समाधान अथवा सलाह के लिए मेरे WhatsApp Number +91-9214983806 पर संपर्क कर सकते हैं। – ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ. आलोक व्यास