शेयर बाजार में धन लाभ के ज्योतिषीय योग
(Astrological Combinations for Benefits in Stock Exchange)
वर्तमान समय में साधारण मनुष्य शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ होता है तथा प्रत्येक व्यक्ति के मन में शेयर बाजार से धन कमाने की लालसा रहती है।
ज्योतिष विद्या की सहायता से जातक की कुंडली का अध्ययन कर उसकी कुंडली मे उपस्थित विभिन्न धन योग तथा धन कारक ग्रहों के सही जानकारी होने पर जातक शेयर बाजार से अनुकूल समय मे सफलता प्राप्त कर सकता है।
वैदिक ज्योतिष के नियमों अनुसार जातक को शेयर बाजार में सफलता जन्म कुंडली मे पंचम भाव, एकादश भाव, धनेश लाभेश, दशमेश, द्वादश भाव व द्वाद्वेष की स्थिति तथा गोचर में उपरोक्त ग्रहों की राशि, नक्षत्र और नवमांश पर निर्भर करती है। ग्रहों की अनुकूलता होने पर प्रत्येक व्यक्ति शेयर बाजार से धन प्राप्त कर सकता है और ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति होने पर प्रत्येक व्यक्ति को धन हानि भी हो सकती है। ज्योतिष विद्या की सहायता से जातक अपने अनुकूल दिनों में शेयर बाजार से धन प्राप्त कर सकता है।
जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार प्रत्येक जातक के समय को शेयर बाज़ार से लाभ के आधार पर तीन स्तर में वर्गीकृत किया जा सकता है।
- अनुकूल समय: ग्रहों की स्थिति अनुकूल होने के कारण जातक को शेयर बाजार से अत्यधिक मात्रा में धन की प्राप्ति होती है।
- साधारण समय: ग्रहों की स्थिति सामान्य होने के कारण जातक को शेर बाजार से ना लाभ और ना ही हानि होता होती है अथवा सीमित मात्रा में लाभ होता है ।
- प्रतिकूल समय: ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति होने के कारण जातक को शेयर बाजार से धन हानि होती है जिससे मानसिक व अन्य परेशानियों से जूझना पड़ता है।
- शेयर बाजार में विभिन्न क्षेत्रों के कारक ग्रह उनकी तेजी अथवा मंदी का निर्धारण करते हैं
- बैंकिंग व आईटी क्षेत्र में तेजी बुध बृहस्पति ग्रह के अनुकूल होने पर आती है इसके विपरीत इनके प्रतिकूल होने पर इन क्षेत्रों में मंदी देखने को मिलती है।
- ऑटोमोबाइल,हाउसिंग, इंजीनियरिंग व भारी धातु के क्षेत्र में मंगल और शनि का प्रभाव अधिक परिलक्षित होता है।
- खानपान व सौंदर्य क्षेत्र में तेजी शुक्र व बृहस्पति के अनुकूल होने पर आती है
- पेट्रोलियम तेल क्षेत्र को शनि मंगल अधिक प्रभावित करते हैं ।
- राहु और केतु के कारण शेयर बाजार में अचानक तेजी मंदी का प्रभाव देखने को मिलता है।
जीवन मे विभिन्न क्षेत्रों मे आने वाली समस्याओं (विवाह, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, धन, कुंडली मे दोष, राहु / केतु / शनि / मंगल महादशा, संतान, कानूनी पचड़े आदि) के ज्योतिषीय समाधान अथवा सलाह के लिए मेरे WhatsApp Number +91-9214983806 पर संपर्क कर सकते हैं। – ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ. आलोक व्यास