श्री अशोक गहलोत: वर्ष 2023 के चुनावों के संदर्भ में कुंडली विवेचना
Shri Ashok Gehlot: Kundli Analysis in context of 2023 Elections
महत्वपूर्ण व्यक्तियों की जन्मकुंडली के अध्ययन के क्रम में श्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान की जन्मकुंडली की ज्योतिष विवेचना निम्नानुसार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अशोक गहलोत का जन्म 3 मई 1951 को सुबह 9:30 बजे जोधपुर में मिथुन लग्न, मीन राशि व शनि के नक्षत्र में हुआ। इनकी कुंडली में बृहस्पति, चंदमा व शनि की विशेष योगकारक स्थिति के कारण श्री अशोक गहलोत सदैव ही आलाकमान के निकटवर्ती बने रहे एवं अपनी राज्य की जनता से विशेष स्नेह व जनाधार मिला।
राहु केतु ने इनके राजयोग को बढ़ाने में विशेष योगदान दिया। शुक्र ग्रह की स्थिति के कारण व्यवहार में सौम्यता नजर आती है और मिथुन लग्न होने के कारण चपल बुद्धि का वरदान हासिल है जिससे इन्होंने जीवन में अनेक राजनीतिक परीक्षा को आसानी से पास की है। सूर्य और बुध लाभ भाव में स्थित होने के कारण जीवन में आर्थिक सुगमता सदैव बनी रही।
शत्रु पक्ष भाव दुर्बल होने के कारण उनके राजनीतिक विरोधी इनको हानि नहीं पहुंचा पाए ना ही इनकी समाजिक प्रतिष्ठा कभी धूमिल हुई। किंतु संतान भाव दुर्बल होने के कारण पुत्र इनके सापेक्ष विशेष राजनीतिक उन्नति नहीं कर पाएंगे।
कुंडली मे विशेष योग
-
- चंद्रमा और बृहस्पति की दशम भाव में युति राजयोग को प्रबलता प्रदान करती है। साथ ही राहु की दशम भाव में उपस्थिति इस योग को कई गुणा बढ़ा देती है। स्वराशि में उपस्थित बृहस्पति दशम भाव में हंस योग भी उत्पन्न करता जिससे जातक की सामाजिक प्रतिष्ठा हंस के समान निर्मल रहती है।
- कन्या राशि में उपस्थित कर्मेश शनि चतुर्थ भाव में जनता के साथ घनिष्ठ व निरंतर बने रहने वाला संबंध स्थापित करता है। साथ ही जातक का कर्म क्षेत्र ही जनकल्याण हो जाता है। श्री अशोक गहलोत की पहचान है उस मुख्यमंत्री के रूप में है जिन्होंने जन कल्याण हेतु अनेक योजनाएं आरंभ की।
- षष्टम भाव में किसी ग्रह का ना होना तथा मंगल की सातवीं दृष्टि के कारण शत्रु या विरोधी कभी भी इनके सामने विकसित नही हो पाए।
बृहत पाराशर होरा शास्त्र के अनुसार लागू होने वाले सूत्र
-
- दशमेशे सुखे कर्मे ज्ञानवान्सुखविक्रमी ।
गुरुदेवार्चनरतों धर्मात्मा सत्यसंयुत: ।।
अर्थात्
कर्मेश चौथे या दशम भाव में हो तो जातक ज्ञानी, सुखी, पराक्रमी, गुरु, देवता के पूजन में रत, धर्मात्मा और सत्यवादी होता है। इसी कारण इनके जीवन में कभी भी किसी घोटाले में इनका नाम नही आया और ना ही कभी किसी और कारण से इनकी छवि धूमिल हुई। - भाग्येशे दशमे तुर्ये मन्त्री सेनापतिर्भवेत् ।
पुण्यवान्सुयशा वाग्मी साहसी क्रोधवर्जित: ।।
अर्थात्
भाग्येश दशम या चतुर्थ भाव में हो जातक मंत्री व सेनापति, पुण्यवान, यशस्वी, बुद्धिमान, साहसी और क्रोध रहित होता है। कुंडली में इस योग के कारण श्री अशोक गहलोत सदैव ही उच्च पद पर सुशोभित रहे। - सुतेशे लग्नसहजे मायावी पिशुनो महान् ।
लोष्ठम दत्तवान्नैव काचिद् द्रव्यस्य का कथा ।।
अर्थात्
पंचमेश लग्न और तीसरे भाव में हो तो जातक मायावी तथा कृपण होता है। इस योग के कारण अशोक गहलोत को जादूगर कहा जाता है और प्रत्येक विकट परिस्थिति में निकलना उनको आता है।
- दशमेशे सुखे कर्मे ज्ञानवान्सुखविक्रमी ।
वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के संदर्भ में
वर्ष 2023 दिसंबर में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं और श्री अशोक गहलोत के सामने न केवल भारतीय जनता पार्टी अपितु अपनी ही पार्टी के अनेक प्रतिद्वंदी मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रबल दावेदार है।
वर्तमानसमय में इनकी कुंडली में राहु की महादशा में बृहस्पति का अंतर चल रहा है जोकि दिसंबर 2024 में समाप्त होगा। इस अवधि में इनके राजयोग में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होगी।
राहु केतु की स्थिति के कारण इनको आगामी दिसम्बर 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में अच्छी सफलता मिलने के साथ मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की पूर्ण संभावना है।
यद्यपि अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2023 में इनके विरोधी इनको परेशान करने में सफल होंगे जिस कारण श्री अशोक गहलोत को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
किंतु दिसंबर 2023 में चुनाव के समय ग्रहों के अनुकूल स्थिति होने के कारण श्री अशोक गहलोत विरोधी पक्ष पर सफलता प्राप्त करेंगे व आगामी चुनावों में इनकी जीत निश्चित है।
अस्वीकरण (Disclaimer) – उपरोक्त आर्टिकल ज्योतिष अध्ययन और अनुसंधान के उद्देश्य से लिखा गया है इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। अगर आप ज्योतिष के विद्यार्थी हैं तो इस कुंडली के अध्ययन से संबन्धित अपने विचार मुझे ईमेल द्वारा प्रेषित कर सकते हैं। उल्लेखनीय विचारों को अध्ययनकर्ता के नाम के साथ इसी लेख में सम्मिलित कर लिया जाएगा।
अन्य संबन्धित लेख –
- डॉ बी डी कल्ला की जन्म कुंडली का ज्योतिषीय अध्ययन
- सचिन पायलट की जन्मकुंडली का वर्ष 2023 चुनाव के संदर्भ में ज्योतिषीय अध्ययन
- वसुंधरा राजे सिंधिया की कुंडली का 2023 के चुनावों के संदर्भ में विश्लेषण
जीवन मे विभिन्न क्षेत्रों मे आने वाली समस्याओं (विवाह, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, धन, कुंडली मे दोष, राहु / केतु / शनि / मंगल महादशा, संतान, कानूनी पचड़े आदि) के ज्योतिषीय समाधान अथवा सलाह के लिए मेरे WhatsApp Number +91-9214983806 पर संपर्क कर सकते हैं। – ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ. आलोक व्यास